About Guru Ji

My Guru Ji Biography

दिव्यतम विभूति वैष्णवाचार्य शास्त्रार्थ पंचानन श्री प्रेमाचार्य शास्त्री जी सनातन धर्म के प्रकाश स्तम्भ हैं।आप श्री मेरे गुरु देव वात्सल्य व करूणा की प्रतिमूर्ति हैं।आप अन्तर्यात्रा के साधकों को दिव्य मार्गदर्शन प्रदान करते हुए चरम प्राप्ति की ओर सहज ही ले जाते हैं।वे ऐसे पारस हैं जो साधक को कुन्दन नहीं, पारस ही बना देते हैं ।उसे उसके स्वस्वरूप में स्थित बना देते हैं ।अहो!प्रभु दर्शनों के लिए आकुल व्याकुल तप्त दग्ध हृदय के लिए वे ऐसा शीतल अनुलेप ले आते हैं कि उसकी समस्त तपन हर लेते हैं ।